जोमैटो की सफाई- खाने की डिलिवरी को शाकाहारी-मांसाहारी में बांटना नामुमकिन

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 12:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के हावड़ा में डिलवरी बॉयज की ओर से बीफ और पोर्क पहुंचाने से मना करने के बाद जोमैटो ने इस मामले पर बयान जारी किया है। जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा कि भारत जैसे विविधिता भरे देश में यह सुनिश्चित करना नामुमकिन है कि शाकाहारी और मांसाहारी वरीयताओं को डिलवरी लॉजिस्टिक्स में बांटा जाए।
PunjabKesari
जोमैटो की ओर से कहा गया है कि खाना पहुंचाने वाले डिलिवरी पार्टनर्स को इस काम की व्यावहारिक प्रकृति समझनी होगी क्योंकि वे अपनी मर्जी से इस फील्ड में आए हैं। हमारे सभी पार्टनर्स यह बात समझते हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कुछ पार्टनर्स ने इस मामले पर चिंता जताई है और हम उनकी परेशानी को जल्द से जल्द सुलझा लेंगे।

दरअसल पश्चिम बंगाल में जोमैटो के डिलिवरी बॉयज ही कंपनी के खिलाफ हो गए हैं। कोलकाता में जोमैटो के डिलिवरी एक्जक्यूटिव एक हफ्ते से हड़ताल पर हैं। इनकी हड़ताल बीफ और पोर्क खाने की डिलिवरी को लेकर है। इनका कहना है कि कंपनी इनकी मांग नहीं मान रही और बीफ और पोर्क की डिलिवरी करा रही है। इसी विरोध के बाद जोमैटो की ओर से सफाई पेश की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News