रास्ते से मिट्टी हटाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद: भाइयों ने बुजुर्ग को पीटा, इलाज के दौरान मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 11:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में सोमवार को रास्ते से मिट्टी हटाने के विवाद में चारो भाइयों ने वृद्ध की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी और उनकी पत्नी को घायल कर दिया। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम बिरखेरा निवासी गोपी पाल (70) आज दोपहर अपने दरवाजे पर बैठा था कि तभी गांव का मूलचन्द्र, सदासुख, उदित, जयकरन आए और वृद्ध गोपीपाल से वहां खरन्जा में पड़ी मिट्टी को हटाने को कहा और मना करने पर वृद्ध को लाठी डण्डों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने घर के अन्दर घुसकर तेजकुमारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। 

घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र रामपाल ने थाना सुमेरपुर में घटना की तहरीर देकर चारो भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरु कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News