पुलिस स्टेशन कठुआ में भी शुरू की गई डिसइन्फेकशन टनल, अब पुलिसवाले भी रहेंगे सुरक्षित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 03:13 PM (IST)

कठुआ:  कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिस स्टेशन कठुआ में कीटनाशक टनल का उद्घाटन किया गया है। पुलिस स्टेशन में आने वाले पुलिस कर्मियों, अधिकारियों से लेकर लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई इस विशेष टनल का उद्घाटन जिला पुलिस प्रमुख डा शैलेंद्र भ्मिश्रा ने किया। उनके साथ ए.एस.पी. रमनीश गुप्ता, डी.एस.पी. माजिद महबूब और थाना प्रभारी संजीव चिब भी मौजूद रहे। जिला पुलिस प्रमुख खुद इस टनल से होकर गुजरे।

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आपात सेवाओं में पुलिस को भी कई बार बाहर आवाजाही करनी पड़ती है ऐसे में आवाजाही के चलते पुलिस थाने में आने और फिर से जाने पर वे सेनेटाइज हो जाएंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे लाकडाउन का पालन करें। आपको बता दें कि रोजाना सैकड़ों के हिसाब से पुलिस कर्मी एवं आम लोग थानों में काम संबंधी आवाजाही करते हैं। कीटनाशक टनल से वायरय का प्रभाव कम होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News