मुंबई तट के पास डूबी नाव, 1 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 11:53 PM (IST)

मुम्बईः अरब सागर में मुम्बई तट के पास महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों सहित 25 लोगों को बुधवार को लेकर जा रही एक नाव डूब गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। नौसेना ने पहले बताया था कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव डी के जैन उस नौका पर सवार थे लेकिन अधिकारी ने बाद में यह कहते हुए इंकार किया वह दूसरी नौका से यात्रा कर रहे थे। छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रस्तावित स्मारक स्थल पर अधिकारी जब चार नाव में सवार होकर जा रहे थे तब यह दुर्घटना हुई। वहां बुधवार को काम शुरू होना था।

PunjabKesari

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि एक नाव चट्टानों से टकराकर डूब गई। नौसेना, तटरक्षक बल और पुलिस ने जहां 24 लोगों को बचा लिया वहीं विनायक मेटे के नेतृत्व वाली शिव संग्राम पार्टी के कार्यकर्ता सिद्धेश पवार (20) लापता हो गए। तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य में दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि बाद में पवार के शव को गोताखोरों ने बरामद कर लिया।

PunjabKesari

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मृतक के परिजन के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की और घटना की जांच के आदेश दिए। फडणवीस ने कहा, ‘‘नाव दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। समय पर भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल की तरफ से सहायता मुहैया कराए जाने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। राज्य सरकार घटना की जांच कराएगी।’’

PunjabKesari

दुर्घटना में बचे एक व्यक्ति ने दावा किया कि प्रथमदृष्टया दो इंजन वाले नाव के कप्तान के ‘‘फैसले की भूल’’ के कारण दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि नाव का कप्तान लंबे मार्ग से नाव ले जा सकता था। उन्होंने कहा कि चूंकि उस इलाके को प्रांग्स रीफ लाइटहाउस के नाम से जाना जाता है और यह चट्टानी इलाका है इसलिए छत्रपति शिवाजी के प्रस्तावित स्मारक तक पहुंचने के लिए कप्तान लंबे मार्ग को चुन सकता था। महानगर के एक अंग्रेजी टेबलायड के संवाददाता ने कहा, ‘‘कप्तान को उस इलाके से नाव नहीं ले जानी चाहिए थी क्योंकि चट्टानों से होकर गुजरना काफी कठिन था।’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News