मिशन कश्मीर : केंद्रीय वार्ताकार अनंतनाग पहुंचे, कई प्रतिनिधिमंडलों से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 06:45 PM (IST)

श्रीनगर : केंद्रीय वार्ताकार व प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा मंगलवार को अपने कश्मीर मिशन के दूसरे चरण में लोगों की भावनाओं को समझने के लिए मंगलवार को अनंतनाग पहुंचे। गौरतलब है कि खुफिया ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को केंद्र सरकार ने कश्मीर में शांति बहाली और कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान का रोडमैप तैयार करने के लिए सभी संबधित पक्षों से बातचीत का जिम्मा सौंपा है। केंद्रीय वार्ताकार का यह कश्मीर का दूसरा दौरा है, जो गत 24 नवंबर को जम्मू से शुरू हुआ है।


केंद्रीय वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा आज सुबह नौ बजे श्रीनगर से अनंतनाग के लिए रवाना हुए। अनंतनाग मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का पैतृक जिला है और वह अनंतनाग विधानसभा सीट से ही राज्य विधानसभा में पहुंची हैं। अनंतनाग का दौरा करने से पहले गत रविवार को दिनेश्वर शर्मा ने जिला पुलवामा में लगभग एक दर्जन स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की थी। आज सुबह अनंतनाग पहुंचने के बाद केंद्रीय वार्ताकार ने संबधित जिला उपायुक्त व जिला पुलिस प्रमुख से भी स्थानीय हालात पर विचार-विमर्श किया और उसके बाद उन्होंने स्थानीय डाक बंगले में स्थानीय राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News