वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा ने जम्मू में शिष्टमंडलों से मुलाकात की, जानी सबकी राय

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 04:48 PM (IST)

जम्मू: केन्द्र द्वारा कश्मीर में शांति बहाली के लिए नियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा ने जम्मू में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं के बारे में सबसे राय ली। इस दौरान शिष्टमंडलों ने कहा कि न सिर्फ जम्मू को राजनीतिक रूप से कमजोर किया जा रहा है बल्कि क्षेत्र के जनसांख्यक स्वरूप बदलने के लिए रोहिंग्या मुस्लमानों को भी यहां बसाने की साजिश की जा रही है। सिर्फ यही नहीं बल्कि जम्मू के प्रतिनिधिमंडलों ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार कश्मीर के अलगाववादियों को खुश करने के लिए कुछ ऐसा न करे जिससे जम्मू के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।


बार एसोसिएशन जम्मू से लेकर सिविल सोसाइटी, चैम्बर, जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट आदि कई शिष्टमंडलों ने जम्मू के कन्वेेंशन सेंटर में दोपहर 12 बजे के करीब दिनेश्वर शर्मा से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि 12 शिष्टमंडल दोपहर तक शर्मा से मिल चुके थे। वार्ताकार राजनीतिक प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले वीरवार को उन्होंने गवर्नर एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। ज्ञात रहे कि अलगाववादियों ने वार्ताकार से मिलने से मना कर दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News