AAP काे एक और झटका, दिलीप पांडेय ने दिल्ली संयाेजक पद से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव में अाम अादमी पार्टी काे एक और झटका लगा है। दिल्ली में अाप के संयाेजक दिलीप पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हार की जिम्मेवारी लेते हुए पांडेय ने कहा, मैंने अरविंद केजरीवाल से यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने के लिए कहा है। केजरीवाल ने भी दिलीप पांडेय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। दरअसल, एमसीडी चुनाव के नतीजाें में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है, तो वहीं AAP काे करारी हार मिली है। 

केजरीवाल को झटका
हालांकि, आप को इस तरह का झटका लगने की उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी। इससे पहले, राजौर गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भी आप को शिकस्त का सामना करना पड़ा। दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी को लग रहे इन झटकों को सरकार के प्रति लोगों के गुस्से के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने खराब प्रदर्शन का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है। गोपाल राय और आशुतोष जैसे नेताओं ने ईवीएम को हार की वजह बताई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News