कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह ने एक बार फिर उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, बोले- सरकार ने अभी तक नहीं दिए सबूत

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह ने साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अब तक सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं दिया है। केंद्र सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करती है कि हमने इतने लोग मार गिराए हैं, लेकिन सबूत कुछ नहीं है।


दिग्विजय ने सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री को घेरा। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पुलवामा हमले के वक्त CRPF अफसरों ने कहा था कि जवानों को एयरक्राफ्ट से मूवमेंट कराया जाए, पर प्रधानमंत्री नहीं माने।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News