दिग्विजय का आरोप- गैर भाजपाइयों को खरीदने मध्यप्रदेश आ रहे हैं शाह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 08:00 PM (IST)

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कल से शुरु हो रहे मध्यप्रदेश प्रवास के पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि शाह यहां गैर भाजपाइयों की खरीद-फरोख्त करने आ रहे हैं लेकिन वे जान लें कि यहां कोई नेता बिकाऊ नहीं हैं। आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान दिग्विजय ने कहा कि शाह जिस तरह से भाजपा के आदर्शवादी और नैतिक राजनीतिक दल होने का दावा करते हैं, यदि उनके दावे सही हैं तो वे मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करें।

पीड़ितों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही सरकार
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र की जद में आए प्रभावितों की समस्या को 13 वर्षों से नजरअंदाज कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इतने समय में एक बार भी नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर से मुलाकात नहीं की है, जिससे सरकार की इस गंभीर मुद्दे पर उदासीनता को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार डूब प्रभावितों को मुआवजा और पुनर्वास किया जाना सरकार की जिम्मेदारी है। दिग्विजय ने प्रदेश में रेत खनन पर प्रतिबंध के मुद्दे पर कहा कि प्रशासनिक अमले के संरक्षण में आज भी खनन जारी है, जबकि ईमानदार रेत व्यापारियों को राजस्व अदा करने के बाद भी व्यापार करने नहीं दिया जा रहा। काग्रेस नेता यहां से धार के लिए रवाना हुए, जहां वे सुश्री पाटकर से मुलाकात करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News