भारत बंद: उज्जैन में अनोखा प्रदर्शन, भगवान महाकालेश्वर को सौंपा ज्ञापन

Tuesday, Apr 10, 2018 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते 2 अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के खिलाफ देशभर में कई संगठनों ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया। बंद को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए। इसी बीच मध्यप्रदेश के उज्जैन का अनोखा ही मामला सामने आया है। जहां कुछ संगठनों के पदाधिकारियों ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान को ज्ञापन सौंपा।

संगठनों का आरोप है कि सर्वोच्च न्यायालय के हालिया फैसले से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं हुआ है। कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों ने न्यायालय के निर्णय को समाज के समक्ष गलत प्रस्तुत कर देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने की कोशिश की। बता दें कि शहर में मंगलवार सुबह से दूध-चाय की दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। स्कूल खुले होने के बावजूद स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। 

vasudha

Advertising