हीरा कारोबारी ने अपने 1000 कर्मियों को दिया दिल खुश कर देने वाला तोहफा...हो रही खूब तारीफ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 10:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दीवाली के मौके पर इस बार सूरत के एक हीरा कारोबारी ने अपने लगभग 1000 कर्मचारियों और उनके परिवारों को दिल खुश कर देने वाला तोहफा दिया है। सूरत के श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष गोविंद ढोलकिया ने हाल ही में लगभग 1000 कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए 14 दिन की उत्तराखंड की यात्रा का आयोजन किया।

 

सूरत से ऋषिकेश की यात्रा के लिए एस.आर.के. गंगे एक्सप्रैस की एक स्पैशल ट्रेन बुक की गई और धनतेरस के शुभ दिन 22 अक्तूबर को एस.आर.के. फैमिली टूर की शुरूआत हुई। यात्रा में योगासन सत्र, गंगा समूह स्नान और गोविंद काका द्वारा पवित्र पुस्तक श्रीमद् भगवद गीता के छंदों का पाठ किया गया। इसके अलावा रिवर राफ्टिंग और खेल टूर्नामैंट से लेकर रक्तदान शिविर, प्रेरणा सैमीनार, गंगा आरती दर्शन और डांडिया-रास तक साहसिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News