IPL 2025 के बीच CSK की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं धोनी
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 07:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 5 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की फिटनेस को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में उनके दाहिने हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद से उनकी अगली मैच में उपलब्धता को लेकर संदेह बना हुआ है। इस स्थिति में अगर ऋतुराज नहीं खेल पाते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में जा सकती है।
ऋतुराज की फिटनेस पर क्या बोले CSK के बल्लेबाजी कोच?
CSK के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने शुक्रवार को बताया कि ऋतुराज की चोट को लेकर टीम फिलहाल सतर्क है। उन्होंने कहा, ''हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करने की कोशिश करेगा। वह अभी भी थोड़ा दर्द महसूस कर रहा है, लेकिन हर दिन इसमें सुधार हो रहा है। इसलिए हम बहुत आश्वस्त हैं कि वह शनिवार तक ठीक हो जाएगा।''
धोनी फिर संभाल सकते हैं कप्तानी
अगर ऋतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं, तो CSK के पास कप्तानी का सबसे बड़ा और अनुभवी विकल्प महेंद्र सिंह धोनी हैं।
-
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
-
उनकी रणनीति और अनुभव टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
-
वह पहले भी कई मौकों पर टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाल चुके हैं।
CSK के मौजूदा प्रदर्शन पर एक नजर
-
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 3 मैच खेले हैं।
-
1 मैच जीता और 2 में हार का सामना किया।
-
टीम फिलहाल संतुलन बनाने के लिए संघर्ष कर रही है।
अगर ऋतुराज नहीं खेले तो कौन लेगा उनकी जगह?
इस सवाल पर माइक हसी ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि हमने वास्तव में इसके बारे में बहुत सोचा है। फिलहाल, मैंने इस बारे में ज्यादा विचार नहीं किया है। लेकिन मुझे यकीन है कि स्टीफन फ्लेमिंग और ऋतुराज गायकवाड़ ने इस पर चर्चा जरूर की होगी।'' अगर ऋतुराज गायकवाड़ टीम से बाहर होते हैं, तो डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे या किसी अन्य अनुभवी बल्लेबाज को टीम में मौका मिल सकता है।