पूर्व अमीर के निधन पर भारत की ओर से धर्मेंद्र प्रधान ने दी श्रद्धांजलि, बोले- भारत-कुवैत संबंध ऐतिहासिक

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 08:38 PM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कुवैत को भारत में निवेश के लिये आमंत्रित किया। प्रधान का मानना है कि कच्चे तेल के धनी इस खाड़ी देश से ऊर्जा सुरक्षा हासिल करने में महत्वपूर्ण और विश्वसनीय योगदान प्राप्त हो सकता है। प्रधान, कुवैत की दो दिन की यात्रा पर हैं। उन्होंने कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल- अहमद अल- जाबेर अल- सबह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुवैत के पूर्व शासक (अमीर) शेख सबह अल- अहमद अल- जाबेर अल- सबाह के देहांत पर भारत की ओर से शोक संवेदना व्यक्त किया। प्रधान अपने साथ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से कुवैत के नये शासक के लिये पत्र लेकर गये थे।

प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की जनता की ओर से कुवैत के अमीर शेख सबह अल- अहमद अल- जाबेर अल- सबाह के देहांत पर अल- सबाह परिवार, कुवैत की सरकार और उसकी जनता के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। प्रधान के मुताबिक शेख नवाफ अल- अहमद अल- जाबेर अल- सबाह ने शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की जनता का धन्यवाद किया। प्रधान ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि भारत और कुवैत के रिश्ते एतिहासिक हैं और आपसी लाभ के लिये लगातार इनमें प्रगति होती रहेगी।''

प्रधान ने इसके बाद कुवैत के पेट्रोलियम मंत्री के साथ द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर विचार विमर्श के लिये बैठक की। उन्होंने बैठक के बाद कहा, ‘‘कुवैत के तेल मंत्री डा. खलेद अली अल-फादिल के साथ बैठक अच्छी रही। हमने तेल और गैस क्षेत्र में दुतरफा निवेश के साथ ही आपसी ऊर्जा भागीदारी बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया।''

प्रधान ने कहा कि भारत, कुवैत को ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण और विश्वसनीय भागीदार के तौर पर देखता है। उन्होंने, ‘‘अल- फादिल को भारत में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत निवेश करने के लिये आमंत्रित किया और भारत की आर्थिक वृद्धि कहानी का हिस्सा बनने का आग्रह किया।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News