डीजीसीए ने कॉकपिट में प्रवेश करने, जंप सीट पर यात्रा करने पर लगाई पाबंदी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 08:35 PM (IST)

नई दिल्लीः विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया जिसमें उड़ान के दौरान कुछ श्रेणियों के लोगों के विमान के कॉकपिट में प्रवेश और ‘जंप सीट' पर यात्रा करने पर रोक लगाई गई है।

गत 13 जुलाई को उड़ान पूर्व होने वाले अल्कोहल परीक्षण में एअर इंडिया का एक पायलट शराब के नशे में पाया गया था। पायलट उस समय ड्यूटी पर नहीं था और उसे दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाले विमान के कॉकपिट में ‘जंप सीट' पर यात्रा करनी थी। इस घटना के बाद डीजीसीए का यह आदेश आया है।

डीजीसीए ने ड्यूटी पर नहीं होने या छुट्टी पर होने के समय पायलट और विमान रखरखाव इंजीनियरों सहित एयरलाइन अधिकारियों के कॉकपिट में यात्रा करने पर 15 जुलाई को रोक लगा दी थी।

डीजीसीए ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा, ‘‘विमान परिचालन की सुरक्षा के उद्देश्य के वास्ते अपनी डयूटी निभाने के लिए डीजीसीए द्वारा अधिकृत चालक दल के सदस्य, नागरिक उड्डयन विभाग के एक अधिकारी या भारतीय मौसम विभाग के सिवाय उड़ान के दौरान ‘‘किसी भी व्यक्ति को कॉकपिट में प्रवेश करने और जंप सीट पर बैठने की अनुमति नहीं होगी।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News