कोरोना संकट: मकर संक्रांति पर हरिद्वार-ऋषिकेश के गंगा घाटों पर डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 09:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच देश में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पावन त्योहार मनाने जा रहा है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मकर संक्रांति पर ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने पर रोक लगा दी गई है। मकर संक्रांति पर देश के कोने-कोने से लोग गंगा में डुबकी लगाने के लिए आते हैं लेकिन इस बार कोरोना की तीसरी लहर ने फिर कई पाबंदियां लगा दी हैं। 

 

हरिद्वार
हरिद्वार में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय ने श्रद्धालुओं के उस दिन यहां स्नान पर रोक लगाई है। बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसकी इजाजत नहीं दी गई है। इसी के साथ ही लोगों के यहां इकट्ठे होने पर भी रोक लगा दी गई है। 

 

ऋषिकेश
ऋषिकेश में भी प्रशासन ने सभी घाटों पर स्नान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यहां भी 14 जनवरी को कोई भी भक्त गंगा स्नान नहीं कर पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News