बीच सड़क नाच गा रहे थे भक्त, एंबुलेंस की आवाज सुनते ही बना दिया रास्ता(Video)

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गणेश विसर्जन के दौरान गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज हर सड़क और गली मोहल्ले में सुनाई दी। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को विदाई दी। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सैंकड़ों की तदाद में जश्न मना रहे लोग एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पल भर में बिखर गए।  

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हजारों श्रद्धालु ढोल-नगाड़े के साथ गणपति बप्‍पा की मूर्ति के विजर्सन के लिए जा रहे थे। तभी पीछे से एंबुलेंस की आवाज सुनाई दी तो भक्तों ने देर न करते हुए रास्ता पूरी तरह से खाली कर दिया। 

 

यह घटना लक्ष्‍मी रोड इलाके की बताई जा रही है। गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान सैंकड़ों लोग यहां इकट्ठा हुए थे लेकिन एंबुलेंस को रास्ता दिखाने के लिए सारे ताम-झाम रोक दिए गए। वीडियो में दिखा रहा है किस तरह भक्तों की भीड़ दो हिस्सों में बंट गई और एंबुलेंस आसानी से वहां से गुजर गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News