आस्ट्रेलिया के श्रद्धालु ने साईबाबा मंदिर को दान किया सोने का मुकुट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2016 - 09:43 PM (IST)

शिरडी: आस्ट्रेलिया में रहने वाले साईबाबा के एक श्रद्धालु वेंकट सुहास अतलुरी ने यहां शिरडी साईधाम को मंगलवार को सोने का मुकुट भेंट किया जिसका वजन 748 ग्राम है। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि कई रंगों के रत्न जडि़त इस मुकुट का अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक है।
 

अतलुरी मंगलवार सुबह दशहरा के मौके पर साईधाम आए और आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जब मैं एक साल का था, तब से शिरडी आ रहा हूं। मैं आंध्र प्रदेश से हूं और साईबाबा की कृपा से मैं आस्ट्रेलिया में बसा हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News