माेदी विराेधियाें काे फड़णवीस का करारा जवाब, कहा- जाे PM के साथ नहीं, वाे देश के खिलाफ

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2016 - 03:06 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि 500 एवं 1000 रूपए के पुराने नोटों का चलन बंद करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं और लोगों को ‘‘कालेधन के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में जीत’’ हासिल करने के लिए एकजुट होकर आगे आना चाहिए। 

जाे PM के साथ नहीं, वाे देश के खिलाफ
फड़णवीस ने कहा, ‘हम नई आर्थिक आजादी की आेर बढ़ रहे हैं। आर्थिक आजादी की इस जंग में जो व्यक्ति आगामी 50 दिनों तक मोदी जी के साथ खड़ा रहता है, वह इस लड़ाई में एक सिपाही बनेगा और जो प्रधानमंत्री के साथ खड़ा नहीं होता, वह देश के खिलाफ होगा।’ उन्होंने तटीय काेंकण के रत्नागिरि में नगर निगम चुनावों के लिए कल आयोजित एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपको अब यह निर्णय लेना होगा कि आप आर्थिक स्वतंत्रता की लड़ाई में एक सिपाही बनना चाहते हैं या आप ‘देश विरोधक’ बनना चाहते हैं।’

कालेधन के खिलाफ जंग 
फड़णवीस ने कहा, ‘हम सभी को आगामी 50 दिनों तक मोदी जी के साथ खड़ा होना चाहिए और कालेधन के खिलाफ इस निर्णायक जंग में जीत हासिल करनी चाहिए।’  महाराष्ट्र में 164 नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों की 3,706 सीटों के लिए कुल 15,827 उम्मीदवार मैदान में हैं जहां चुनाव का पहला चरण 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News