विमान हादसे में मरने वालों का ब्योरा जारी, हरदीप सिंह पुरी ने कोझिकोड पहुंचकर हालातों का लिया जायजा

Saturday, Aug 08, 2020 - 01:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को उस कोझिकोड एयरपोर्ट का दौरा किया जो शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे का गवाह बना। इस हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। पुरी हालात और राहत उपायों का जायज़ा लेने के लिए कोझिकोड पहुंचे। 


नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि अंतरिम राहत के रूप में हम प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये का भुगतान करेंगे। वरिष्ठ मंत्री अधिकारियों और पेशेवरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे


वहीं केरल में मलप्पुरम के जिलाधिकारी के. गोपालकृष्णन ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मारे गये 18 यात्रियों के नाम और विवरण शनिवार को जारी किये। मृतकों के नाम, उम्र और निवास स्थान का ब्योरा इस प्रकार है:


 1. मुहम्मद रियास वी पी (24) - पलक्कड़
2. शाहीर सैयद (38) - मलप्पुरम
3. लैलाबी के वी (51) - मलप्पुरम
4. राजीव चेरक्कापरम्बिल (61) - कोझिकोड
5. मनल अहमद (25) - कोझिकोड
6. शराफुद्दीन (35) - कोझिकोड
7. जानकी कुन्नोथ (55) - कोझिकोड
8. असन मुहम्मद चेम्बाई (1) - कोझीकोड
9. शांता मरक्कत(59) - मलप्पुरम
10. अखिलेश कुमार (एयर इंडिया एक्सप्रेस)
11. दीपक वसंत साठे (एयर इंडिया एक्सप्रेस) 12. सुधीर वैरियात (45) - मलप्पुरम
13. शेसा फातिमा (2) - मलप्पुरम
14. राम्या मुरलीधरन (32) - कोझिकोड
15. आयशा दुवा (2) - पलक्कड़
16. शिवात्मिका (5) - कोझिकोड
17. शेनोबिया (40) - कोझिकोड
18. शाहिरा बानू (29) - कोझिकोड

vasudha

Advertising