कटरा बंद के बावजूद श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, दर्शनों के लिए लाइनों में लगे भक्त

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे रोपवे के खिलाफ कटरा में बुलाए गए बंद के बावजूद, श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। बंद के दूसरे दिन भी हजारों श्रद्धालु देशभर से कटरा पहुंचे और माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। रोपवे के विरोध के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में कोई गिरावट नहीं आई, और लोग उत्साह के साथ अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं।

PunjabKesari

बंद के बाबजूद भी दिखा उत्साह-

गुरुवार को कटरा बंद के बावजूद हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे। दर्शानी देवड़ी के पास श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं। इनमें से अधिकतर श्रद्धालुओं को घर से निकलने के बाद ही कटरा बंद के बारे में पता चला, लेकिन इसके बावजूद वे माता के दर्शन करने के लिए कटरा पहुंचे और अपनी यात्रा जारी रखी।

श्राइन बोर्ड ने लगाए लंगर-

श्रद्धालुओं का कहना है कि वे किसी भी हाल में माता के दर्शन करेंगे। उनका कहना है कि भले ही कटरा बंद हो, लेकिन माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था जगह-जगह की है। ट्रैक के कई स्थानों पर लंगर भी लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालु भोजन कर के अपनी यात्रा पूरी करेंगे। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 14 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त खाने-पीने की व्यवस्था की है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा जारी रख सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News