Dera Beas प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी इस राजनीतिक नेता के पोते के विवाह समारोह में हुए शामिल
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 11:57 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में आयोजित किए गए भाजपा नेता सुनील जाखड़ के पोते जयवीर जाखड़ के विवाह समारोह के रिसेप्शन में देश की राजनीति, आध्यात्म और सामाजिक क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई केंद्रीय मंत्री और राजनेता पहुंचे।
दिल्ली के पंचतारा होटल में आयोजित इस समारोह में डेरा राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के साथ ही सुनील जाखड़ से व्यक्तिगत रूप से बातचीत भी की। गृहमंत्री अमित शाह ने भी समारोह में मौजूद मेहमानों से मुलाकात की।
कई बड़े राजनीतिक और सामाजिक चेहरे हुए शामिल
इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जे.पी. नड्डा, डॉ. जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, फारुख अब्दुल्ला, सांसद सुप्रिया सुले, विक्रमजीत सिंह साहनी, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, रंजीत सुरजेवाला, आप सांसद संजीव अरोड़ा, भाजपा नेता तरुण चुघ, मनजिंदर सिंह सिरसा, मनप्रीत सिंह बादल सहित कई अन्य गणमान्य लोग पहुंचे। इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ राजनीतिक हलचल तेज की, बल्कि विभिन्न दलों के नेताओं की मौजूदगी से एक अलग संदेश भी दिया।