FD: जमा करें एक लाख और पाएं ₹14,663 का फिक्स ब्याज, ये बैंक दे रहा शानदार ऑफर

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक, इंडियन बैंक, अपने ग्राहकों को शानदार ब्याज दरों के साथ एफडी स्कीम्स का प्रस्ताव दे रहा है। बैंक ने 1 अगस्त से अपनी एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है और अब यह 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.80% से लेकर 7.45% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है।

क्या है इंडियन बैंक की एफडी स्कीम?
इंडियन बैंक की एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 2.80% से लेकर 6.70% तक हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.20% तक जाती है। सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से अधिक उम्र वाले) को 7.45% तक का ब्याज मिल सकता है। बैंक की इंड सिक्योर उत्पाद (Ind Secure Product) के तहत, 444 दिनों की एफडी में सामान्य नागरिकों को 6.70%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.45% का ब्याज मिलेगा।

कैसे करें निवेश?
अगर आप इंडियन बैंक में 2 साल की एफडी पर 1 लाख रुपए जमा करते हैं, तो सामान्य नागरिकों को मैच्योरिटी पर 1,13,540 रुपए मिलेंगे, जिसमें 13,540 रुपए का ब्याज शामिल है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 1,14,663 रुपए मिलेंगे, जिसमें 14,663 रुपए का फिक्स ब्याज मिलेगा। यह स्कीम गारंटीड फिक्स ब्याज प्रदान करती है, जो एक तय समय अवधि के बाद ग्राहकों को मिलता है।

ये भी पढ़ें...
- राजनाथ सिंह बोले- भारत रक्षा क्षेत्र में विदेशी आपूर्ति पर निर्भर नहीं रह सकता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत के लिए आत्मनिर्भर होना बेहद आवश्यक है और इसके लिए देश किसी विदेशी आपूर्ति पर निर्भर नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि सरकार प्रस्तावित हवाई सुरक्षा प्रणाली ‘सुदर्शन चक्र' के तहत अगले 10 वर्षों में देशभर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को पूरी तरह हवाई सुरक्षा प्रदान करने की योजना बना रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News