भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर 24 साल बाद महिला अधिकारियों की तैनाती

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 10:45 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले 24 साल में पहली बार भारतीय नौसेना के युद्धपोतों पर महिला अधिकारियों की तैनाती की गयी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में विमान वाहक पोत ‘विक्रमादित्य' और टैंकर ‘शक्ति' पर महिलाओं की तैनाती की गई। उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के दो युद्धपोतों पर दो-दो महिला अधिकारियों की तैनाती की गई। नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नौसेना ने अंतिम बार 1997 में आईएनएस ज्योति पर महिला अधिकारी की तैनाती की थी।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि भारत के इकलौते विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर महिला लॉजिस्टिक ऑफिसर और एक महिला वायु यातायात नियंत्रक की तैनाती की गई। इसके अलावा बेड़े के टैंकर आईएनएस शक्ति पर एक महिला लॉजिस्टिक ऑफिसर और महिला डॉक्टर की तैनाती की गई। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2020 से चारों महिला अधिकारियों की तैनाती की गई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय नौसेना ने एक वीडियो जारी किया। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News