डिजिटलाइजेशन में विभाग को मिले राष्ट्रीय व सुशासन पुरस्कार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 06:43 PM (IST)


चंडीगढ़, 29 मार्च- (अर्चना सेठी) हरियाणा का सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग सही मायनों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के डिजिटल व सुशासन विजन को साकार कर रहा है। विभाग निरंतर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ अब डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी क्षणभर में सूचनाएं आम जनता तक सफलतापूर्वक पहुंचा रहा है जिसके फलस्वरूप 25 दिसंबर, 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में डिजिटल मीडिया सेक्शन को सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  इसी दिन मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को 22 सुशासन पुरस्कार प्रदान किए थे।  

उल्लेखनीय है कि विभाग का प्रेस अनुभाग तथा डिजिटल मीडिया सेक्शन सरकारी योजनाओं के  प्रचार- प्रसार और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका  निभा रहे हैं। डिजिटल मीडिया सेक्शन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रेरक नेतृत्व तथा  सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग  के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल और महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के सक्षम और निरंतर मार्गदर्शन में काम कर रहा है। फैक्ट चेक अकाउंट्स के लिए डिजिटल मीडिया सेक्शन को सुशासन पुरस्कार से नवाज़ा गया।

 इसी कड़ी में विभाग ने एक और ऊंची छलांग लगाते हुए 25 मार्च, 2023 को कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया द्वारा नई  दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञापनों से संबंधित रिलीज़ आर्डर एवं बिलिंग सिस्टम प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए ई-गवर्नेंस पुरस्कार प्राप्त करने में सफलता हासिल की। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से ऑनलाइन की यह प्रक्रिया आरंभ करने वाला हरियाणा का सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग शायद देश का ऐसा पहला विभाग है जिसने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सरकारी योजनाओं के विज्ञापन जारी करने के लिए ऑनलाइन रिलीजिंग आर्डर व बिलिंग सिस्टम आरंभ किया है जिससे न केवल विज्ञापन दरों  में समानता  के साथ-साथ पारदर्शिता भी आई है। विभागों के फंड की भी बचत हुई है और साथ ही विज्ञापन प्राप्त करने के लिए मीडिया की मार्केटिंग शाखाओं के कर्मचारियों को भी सहजता मिली है। इस प्रणाली से त्वरित भुगतान भी सुनिश्चित हुआ है। मुख्यमंत्री ने विभाग के इन प्रयासों की न केवल सराहना की है बल्कि दूसरे विभागों को भी डिजिटलाइजेशन को अपनाने के निर्देश दिए हैं ताकि नागरिकों को सरकार की योजनाओं की सही जानकारी उपलब्ध हो सके।

विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार विभाग के सभी अनुभाग अपनी-अपनी शाखाओं में डिजिटलाइजेशन को अपनाकर न केवल कार्य में पारदर्शिता ला रहे हैं बल्कि उसे त्वरित भी किया है। आगामी समय में प्रेस संबंधी कार्यों को और अधिक सशक्त व उनकी त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा है ताकि अधिक से अधिक मीडिया कर्मियों तक विभाग की सूचनाएं जल्दी पहुंचना सुनिश्चित हो सके।

डिजिटल मीडिया सेक्शन की ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित 11 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रभावशाली उपस्थिति है। यह सेक्शन फर्जी समाचारों एवं सूचनाओं की जांच करके अपने फैक्ट चेक अकाउंट के माध्यम से तुरंत प्रतिक्रिया देता है और सरकारी योजनाओं से संबंधित सूचनाओं का प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को जिन योजनाओं के लिए पुरस्कृत किया उनमें परिवार पहचान पत्र, ई-फसल क्षतिपूर्ति, हरियाणा कौशल रोजगार निगम,ऑटो अपील सिस्टम, ई अधिगम, मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना, चिरायु हरियाणा, मोबाइल मेडिकल यूनिट, देशभर के साइबर अपराध गिरोहों का भंडाफोड़, निपुण हरियाणा मिशन, विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन (ई-नीलामी), फसल समूह विकास कार्यक्रम, फसल अवशेष प्रबंधन, अमृत सरोवर मिशन और तालाबों का जीर्णोद्धार,  रैनी वेल योजना, कार्य एकीकृत दोहरी शिक्षा मॉडल, पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत हरियाणा में हार्ड-कोर ड्रग तस्करों पर लगाम, डिजिटल मीडिया सूचना (सरकारी योजनाओं का प्रसार करना और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाना), एनीमिया उन्मूलन सप्ताह, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां मॉड्यूल तथा हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से सिग्नेचर टॉवर से इफको/गोल्फ कोर्स रोड तक ऑटो रिक्शा की योजना लागू करना शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News