कर्नाटक में डेंगू का कहर, इस साल आए 9,000 से अधिक मामले, 7 लोगों ने गंवाई जान

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 11:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इस साल जनवरी से जुलाई तक कर्नाटक में डेंगू के 9,000 से ज़्यादा मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने बताया कि 13 जुलाई तक 66,298 लोगों की डेंगू के लिए जांच की गई, जिनमें से कुल 9,082 लोगों में बुखार की पुष्टि हुई। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 2,557 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 424 में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

इस साल जनवरी से जुलाई तक कर्नाटक में डेंगू के 9,000 से ज़्यादा मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने बताया कि 13 जुलाई तक 66,298 लोगों की डेंगू के लिए जांच की गई जिनमें से कुल 9,082 लोगों में बुखार की पुष्टि हुई। इस बीच पिछले 24 घंटों में 2,557 लोगों के नमूनों की जांच की गई जिनमें से 424 में संक्रमण की पुष्टि हुई।

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) क्षेत्रों में जनवरी से 13 जुलाई तक 2,830 मामले दर्ज किए गए जो राज्य में सबसे ज़्यादा है, जिसमें 110 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में डेंगू के 202 नए मामले सामने आए हैं।

इसी तरह चिक्कमगलुरु में 13 जुलाई तक 599 मामले दर्ज किए गए जो राज्य में दूसरे सबसे ज़्यादा मामले हैं। 13 जुलाई तक 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 5,725 वयस्कों में डेंगू की पुष्टि हुई। साथ ही एक से अठारह वर्ष की आयु के 3,203 बच्चे और एक वर्ष से कम आयु के 154 शिशु भी डेंगू से संक्रमित पाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News