लोकसभा में उठी PM मोदी को ''भारत रत्न'' देने की डिमांड, जानें किस भाजपा सांसद ने उठाई मांग

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के सांसद गुमान सिंह डामोर ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि गरीबों के कल्याण की दिशा में काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘भारत रत्न' से सम्मानित किया जाना चाहिए। डामोर ने सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेत हुए यह मांग की। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में आदिवासियों और गरीबों के कल्याण के लिए सबसे ज्यादा काम हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के गांव-गांव में लोग प्रधानमंत्री का नाम ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो प्रधानमंत्री सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं, क्या उनको ‘भारत रत्न' नहीं मिलना चाहिए? मैं आग्रह करना चाहता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री को ‘भारत रत्न' मिलना चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News