जननायक कर्पूरी ठाकुर की 92वीं जयंती पर तेजस्वी ने CM के सामने रखी यह मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 03:56 PM (IST)

पटनाः जननायक कर्पूरी ठाकुर की 92वीं जयंती पर बिहार की राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका गंवा नही रही हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। 

तेजस्वी यादव ने इस उपलक्ष्य पर नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि वह जननायक की जयंती पर 10 करोड़ तक के सरकारी ठेकों मे पिछड़ों अतिपिछड़ों और महादलितों के लिए 70% आरक्षण की घोषणा करें। उनका कहना है कि यह मांग उन्होंने सरकार में रहते हुए भी अनेकों बार की थी लेकिन नहीं सुना क्योंकि नीतीश को भाजपा के संग जाना था।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में ड़बल इंजन वाले ढोंगियों की सरकार है। कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले आज उनकी जयंती मनाने का अभिनय कर रहें हैं। उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यह अतिपिछड़ो के सच्चे हितैषी हैं तो कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की हमारी पुरानी मांग को पूरा करें अन्यथा उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद कर दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News