8 राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग, आज होगी सुनवाई

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 12:20 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग छह राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हिंदुओं को अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिए जाने की मांग संबंधी आवेदन पर 14 जून को सुनवाई करेगा। आयोग के अध्यक्ष सैयद गयूरुल हसन रिजवी के मुताबिक वकील अश्विनी उपाध्याय ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और लक्षद्वीप के हिंदुओं को अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी।

इसके बाद शीर्ष अदालत ने उनसे कहा था कि वह इस मांग के लिए अल्पसंख्यक आयोग का रुख करें। रिजवी ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय उप समिति का गठन किया गया था। यह उप समिति 14 जून को सुनवाई करेगी। सुनवाई में इस मामले से जुड़े सभी पक्ष मौजूद रहेंगे। इस बारे में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘इस मामले को उप समिति देख रही है और अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News