सोने की चमक फीकी! कीमतों में उछाल से घटी मांग, जानिए 2025 का पूरा अनुमान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। 2024 की शुरुआत में 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 85,800 रुपये तक पहुंच गया है। यानी सिर्फ कुछ महीनों में 6,410 रुपये या 8.07% की बढ़ोतरी हो चुकी है। लगातार पांचवें कारोबारी दिन भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही, जिससे आम ग्राहकों की सोना खरीदने की क्षमता पर असर पड़ा है। World Gold Council (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में देश में सोने की कुल मांग 802.8 टन रही। लेकिन 2025 में इसके 700-800 टन के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है। यानी आने वाले समय में इसकी मांग घट सकती है। हालांकि शादी-ब्याह के सीजन में मांग कुछ हद तक बेहतर हो सकती है, लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि कीमतें कितनी स्थिर रहती हैं।

आभूषणों की बिक्री भी प्रभावित

महंगे सोने का असर ज्वेलरी मार्केट पर भी दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में आभूषणों की मांग 2% गिरकर 563.4 टन हो गई, जो 2023 में 575.8 टन थी। इसी तरह, भारत का कुल सोने का आयात भी 4% घटकर 712.1 टन रह गया है, जबकि 2023 में यह 744 टन था।

RBI खरीद रहा सोना, निवेशक दिखा रहे रुचि

जहां आम लोगों के लिए सोने की खरीदारी मुश्किल हो रही है, वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस साल बड़े स्तर पर सोने की खरीदारी कर रहा है। 2023 में सिर्फ 16 टन सोना खरीदने वाले RBI ने 2024 में 73 टन सोना खरीदा है, जो करीब चार गुना ज्यादा है। इसके अलावा, निवेशक भी गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड, सिक्कों और गोल्ड बार में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

दुनियाभर में स्थिर रही सोने की मांग

वैश्विक स्तर पर भी सोने की मांग स्थिर बनी हुई है। 2024 में सोने की कुल वैश्विक मांग 4,974 टन रही, जो 2023 की तुलना में केवल 1% ज्यादा है। इसकी बड़ी वजह ऊंची कीमतें, कमजोर आर्थिक वृद्धि और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण आभूषणों की मांग में गिरावट मानी जा रही है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News