फ्लाइट लैंड होते ही गिरफ्तार किया गया डेल्टा एयरलाइंस का को-पायलट, बच्चे से यौन शोषण करने का लगा गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 07:18 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब भारतीय मूल के को-पायलट रुस्तम भगवागर को फ्लाइट लैंडिंग के तुरंत बाद विमान से गिरफ्तार कर लिया गया। 34 वर्षीय भगवागर पर 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप हैं और उन्हें विमान के कॉकपिट से सीधे हिरासत में ले लिया गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंस की बोइंग 757-300 फ्लाइट रात 9:35 बजे भारी कोहरे के चलते दूसरी बार प्रयास के बाद लैंड हुई। जैसे ही फ्लाइट रुकी, कई एजेंसियों के प्रवर्तन अधिकारी कॉकपिट में पहुंचे, भगवागर को हथकड़ियों में बांधा और उन्हें विमान से बाहर ले गए। उनके निजी सामान को बाद में एक अलग टीम द्वारा इकट्ठा किया गया।

विमान के अन्य को-पायलट और यात्रियों के लिए यह घटना पूरी तरह चौंकाने वाली रही। अधिकारियों ने किसी को भी पहले से जानकारी नहीं दी थी, ताकि भगवागर को इस बात की भनक न लगे और वह भागने की कोशिश न करे।
PunjabKesari
कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, भगवागर पर पांच गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं — जिनमें एक बच्चे के साथ मौखिक यौन क्रिया (oral copulation) शामिल है। वह वर्तमान में $5 मिलियन की जमानत राशि पर मार्टिनेज डिटेंशन फैसिलिटी में बंद हैं और उन्हें वेस्ट काउंटी डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।

डेल्टा एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, "हम इस घटना से स्तब्ध हैं। भगवागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और हम जांच एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।" रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरफ्तारी अप्रैल में दर्ज हुए एक बाल यौन अपराध की रिपोर्ट के आधार पर हुई है, जिसकी जांच अब तक जारी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News