एम्बुलेंस में शराब लाने के आरोप में दिल्ली का युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 09:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली के द्वारका में अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गयी और इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी ऋतिक (21) के रूप में हुई है, उसे द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक एम्बुलेंस में अवैध शराब ले जाते समय पकड़ा गया। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘अभियान के दौरान कुल 1,400 क्वार्टर और 84 बोतल शराब बरामद की गई, जिसमें रॉयल स्टैग की 70 बोतलें और रॉयल ग्रीन की 14 बोतलें शामिल थीं। अवैध शराब की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया।''
ऋतिक हरियाणा के बहादुरगढ़ से शराब खरीदता था और उसे दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहुंचाता था। अवैध शराब की अंतरराज्यीय तस्करी के बारे में सूचना मिलने पर, कई सीमा चौकियों पर निगरानी दल तैनात किए गए। पुलिस के अनुसार, एक अक्टूबर की रात को ऋतिक को डिचाओ बस डिपो के पीछे साईं मंदिर के पास रुकने का इशारा किया गया। जब उसने गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की, तो एक टीम ने उसके वाहन का थोड़ी देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान, उसने कथित तौर पर अवैध शराब की आपूर्ति और वितरण की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि ऋतिक ने एम्बुलेंस सिर्फ़ अवैध शराब की आपूर्ति के उद्देश्य से खरीदी थी और उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इस संबंध में दिल्ली आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
