मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2 दिन और बढ़ेगी ठंड
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 01:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली स्थित मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी है कि अगले दो दिन में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़वे वाला है। दिल्ली में अगले 2 दिन ठंड बढ़ने की संभावना है।
दिल्ली स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिससे हिमालय में बारिश होगी और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में तापमान में कमी आ सकती है. दिल्ली में आने वाले दो दिन तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।