कर्नाटक संकट: दिल्ली दौरा रद्द, कल साथ में ब्रेकफास्ट करेंगे सिद्धारमैया-शिवकुमार
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 08:37 PM (IST)
नेशनल डेस्क: डीके शिवकुमार ने आज दिल्ली का दौरा रद्द कर दिया है, इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कल सुबह 9:30 बजे CM के आधिकारिक आवास कावेरी में ब्रेकफास्ट मीटिंग करेंगे। मौजूदा राजनीतिक चर्चाओं और बढ़ते सियासी तनाव के बीच यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
'हाईकमान जो कहेगा, वही करेंगे': शिवकुमार
ब्रेकफास्ट मीटिंग को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने साफ कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने दोनों नेताओं को साथ बैठकर चर्चा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, “हाईकमान ने हमसे मीटिंग करने को कहा है। हम वही करेंगे, जो हाईकमान कहेगा।”
