Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी: 2 घंटे बाद भी नहीं उड़ सका विमान, 200 यात्री परेशान
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क। एयर इंडिया की फ्लाइटों में लगातार आ रही तकनीकी खराबी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ जब दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण 200 से अधिक यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा। यात्रियों को करीब दो घंटे तक विमान के अंदर ही परेशानी झेलनी पड़ी जिसके बाद उन्हें टर्मिनल पर ले जाया गया।
क्या हुआ था उस रात?
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए उड़ान संख्या AI 2380 को रात 11 बजे रवाना होना था। यह एक बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान था। यात्रियों के मुताबिक उड़ान भरने से पहले ही विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति खराब हो गई थी।
यात्रियों को दो घंटे से ज्यादा समय तक बिना एसी और बिजली के विमान में बैठे रहना पड़ा। इस दौरान कर्मचारियों ने यात्रियों को कोई साफ वजह नहीं बताई जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। बाद में सभी यात्रियों को वापस टर्मिनल भवन में ले जाया गया। इस घटना के कारण बुजुर्ग यात्रियों को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
लगातार आ रही हैं तकनीकी समस्याएं
यह कोई पहला मामला नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट में ऐसी तकनीकी खराबी आई हो। पिछले कुछ समय से एयर इंडिया के विमानों में ऐसी समस्याएं आम हो गई हैं जिससे यात्रियों को बार-बार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस घटना से कुछ दिन पहले ही दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी क्योंकि विमान में आग लगने का सिग्नल मिला था। इन घटनाओं के बावजूद एयरलाइन की सेवाओं में कोई सुधार नहीं दिख रहा है और यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।