संसद की सुरक्षा में चूक- बैरिकेड तोड़ अंदर घुसी कार, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्लीः संसद परिसर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक गाड़ी संसद परिसर में आई और बैरिकेडिंग से टकरा गई। इतना ही नहीं हल्का-सा धमाका होने पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस घटना के बाद क्विक एक्शन टीम (QAT) हरकत में आई और स्थिति को संभाला। हालांकि जब सुरक्षाकर्मियों ने जांच की तो पता चला कि यह गाड़ी लोकसभा में मणिपुर से कांग्रेस सांसद डॉ थॉकचॉम मीन्या की है।
PunjabKesari
कार का टायर फटने से यह अनियंत्रित हो गई और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे निकल गई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कार जब बैरिकेडिंग से टकराई तो ड्राइवर सीट का एयर बैग खुल गया और किसी को चोट नहीं लगी। गाड़ी की मुरम्मत सदन परिसर में की गई। उल्लेखनीय है कि इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है जोकि 13 फरवरी तक चलेगा। वैसे तो संसद की सुरक्षा काफी कड़ी रहती है लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सबको सतर्क कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News