दिल्ली की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, AAP के 50 विधायकों ने शुरू किया अभियान

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली 1260 किलोमीटर लंबी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह पहली बार है जब लोक निर्माण विभाग द्वारा इतने बड़े पैमाने पर गड्ढा मुक्त करने के लिए सड़कों का निरीक्षण किया जा रहा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार के आधीन पीडब्ल्यूडी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान आज से शुरू। 50 विधायक आज 25-25 किलोमीटर सड़क का निरीक्षण करेंगे, जिसमें हर विधायक के साथ एक इंजीनियर भी होगा। उन्होंने बताया कि बारिश से सड़कों पर जो असर होता है, उससे किसी को असुविधा न हो, इसलिए ये अभियान चलाया जा रहा है। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐप के जरिए गड्ढे या अन्य खराबी की फोटो और लोकेशन रिकॉर्ड होगी और हर खराबी को तुरंत ठीक कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने मंगलवार को सड़कों पर गड्ढों का पता लगाने के लिए पांच अक्टूबर से अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News