शर्मनाक: कभी खाना तो कभी चॉकलेट के नाम पर उतारे जाते थे मासूम बच्चियों के कपड़े

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): मां की मौत हो गई है, पिता मजदूरी करते हैं, किराया पूरा नहीं दे पाते और शराब भी पीते हैं, इसी बात का फायदा मकान मालिक और उसका बेटा उठाते हैं। वह अक्सर मेरे साथ ही नहीं बल्कि मेरी 8 साल की बहन और 4 साल की बहन से भी छेडख़ानी करते हैं, उनके कपड़े उतरवाते हैं। ये दास्तां है 14 वर्षीय एक मासूम की जो उसने पुलिस के सामने बयां की है। पुलिस ने एक समाजसेवी संस्था की सहायता से मकान मालिक  के चुंगल से चारों को छुड़वाया है। बच्ची के मुताबिक पिता सुबह काम पर जाते हैं और जब शाम को वापिस आता तो शराब के नशे में होकर सो जाया करते थे। मकान मालिक और उसका बेटा उनकी गरीबी की आड़ में ये सब कर रहे थे। जिनको पता था कि बच्चियां कभी भी उनकी हरकतों को नहीं बताएगी। पुलिस मकान मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है। ये वाक्या आदर्श नगर इलाके में हुआ। 

तीनों बच्चों की देखभाल व खाना पीना करती थी किशोरी
पीड़िता बच्ची ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मां का देहांत हो गया था। उसके पिता मिस्त्री का काम करते हैं। मां के मरने के बाद पिता ने उसकी पढ़़ाई छुड़वा दी थी। वह तीनों बच्चों की देखभाल खाना पीना करती थी। पिता ने बाद में आठ साल की बच्ची की भी पढ़ाई छुड़वा दी थी। वह उनकी फीस नहीं भर सकता था। बच्ची ने पुलिस को बताया कि पिता के काम पर जाने के बाद मकान मालिक उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ करता था। वह अक्सर छोटी बहनों को चॉकलेट का लालच देता था और जब खाना नहीं होता था तो खाना खिलाने के नाम उनका शोषण करता था।  मकान मालिक उसके कपड़े उतरवाकर उसके साथ गंदी बात करता है। जबकि उसका बेटा उसके और बहनों के सामने अपने कपड़े उतार दिया करता है। वह भी गंदी बात करता है। 

अगर बच्ची स्कूल नहीं छोड़ती तो नहीं पता लगता इस करतूत का 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के बारे में उस समय पता चला। जब पीड़ित किशोरी ने अचानक स्कूल छोड़ दिया । स्कूल से टीचर्स ने जब उसके घर आकर उससे बात की। वह काफी घबराई हुई थी। टीचर्स को उसके साथ कुछ गलत होने का शक हुआ। जिन्होंने जहांगीरपुरी स्थित प्रयास चाईड लाइन से संपर्क किया। किशोरी ने आपबीति बताकर मकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ हैरान और शर्मनाक बातें बताई। दोनों आरोपियों को पकड़े जाने की भनक लगते ही दोनों वहां से फरार हो गए। आदर्श नगर पुलिस को मामले की सूचना देकर किशोरी के बयान पर मकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने चारों बच्चों का मेडिकल कराया और किशोरी के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए। जिसमें किशोरी ने मकान मालिक और उसके बेटे पर कई गंभीर आरोप लगाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक और उसका बेटा लालच देकर बच्चों से गंदी बात कर रहे थे। उनको लगता था कि इनसे गंदी बात करने के बाद भी वह किसी को कुछ नहीं बताएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News