कपिल मिश्रा काे PWD का नाेटिस, खाली करना हाेगा सरकारी बंगला

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक, मिश्रा अब कैबिनेट मंत्री नहीं है और वह इस तरह के आवास के पात्र नहीं हैं। कथित रूप से खराब जल प्रबंधन के मुद्दे पर मिश्रा को 6 मई को मंत्री पद से हटाया गया था।  
PunjabKesari

'सत्येन्द्र जैन ने विभाग को भेजा था नोट'
अधिकारी ने बताया कि नियम-कायदे के अनुसार मंत्री पद से हटाए जाने के बाद वह 15 दिन तक सरकारी बंगला रख सकते थे। इसलिए अब वह सरकारी बंगले के पात्र नहीं हैं। इसलिए विभाग ने उन्हें आबंटित आवास यथाशीघ्र खाली करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन ने एक हफ्ते पहले विभाग को एक नोट जारी किया था और उनसे जल्द से जल्द बंगला खाली कराने को कहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News