दिल्ली पुलिस का SI कोरोना वायरस से संक्रमित, 40 लोगों को क्वारंटाइन किया गया

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 12:03 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के ओखला सब्जी मंडी में तैनात दिल्ली पुलिस के 32 वर्षीय उप निरीक्षक में गुरूवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी, जिसके बाद पुलिसकर्मी के संपर्क में आये 40 लोगों को घर में पृथक रहने के लिये कहा है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वह दक्षिणपूर्व दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस थाने में तैनात है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने बताया, 'अमर कॉलोनी पुलिस थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद, 35 पुलिसकर्मियों के नमूने जांच के लिये भेजे गये थे, जिसके बाद दो अन्य पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गये थे। आज हमें एक उप निरीक्षक का रिपोर्ट मिला जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है।'

उन्होंने बताया कि अमर कॉलोनी पुलिस थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों में से कुल चार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि उप निरीक्षक को अस्पताल में भेजा जा रहा है जबकि उसके संपर्क में आने वाले 40 पुलिसकर्मियों को 14 दिन के लिये घर में पृथक रहने के लिये कहा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News