श्रद्धा हत्याकांडः 'कातिल' आफताब को लेकर महरौली के जंगल में पहुंची दिल्ली पुलिस, रिक्रिएट होगा क्राइम सीन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 02:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस महरौली के जंगल में पहुंची है, जहां पर आफताब ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा के शव के एक-एक कर टुकड़े फेंके थे। आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस एक-एक एंगल से पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा के पिताविकास वॉकर का कहना है कि मैं कभी भी आफताब के संपर्क में नहीं था। मैंने वसई में पहली शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा वाकर के एक कॉमन फ्रेंड को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह वही दोस्त है जिसने श्रद्धा के पिता को उसकी बातचीत के बारे में सूचित किया था।
दिल्ली: आरोपी आफताब पूनावाला को क्राइम स्पॉट, महरौली फॉरेस्ट एरिया में लाया गया।#ShraddhaMurderCase https://t.co/vO2878ao6D pic.twitter.com/qfcyRaPKg1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए सिर्फ एक हथियार यानि 'आरी' का इस्तेमाल किया गया था। आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए मिनी आरी का इस्तेमाल किया था। हालांकि मिनी आरी अभी तक बरामद नहीं हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Pitru Paksha: धार्मिक ग्रंथों से जानें, पितृ पक्ष में Shopping करना क्यों होता है अशुभ ?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल, खरगे आज रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन'' को करेंगे संबोधित

‘जिंदगी देने की बजाय’ ‘मौत बांटते’ महाराष्ट्र के सरकारी ‘अस्पताल’