प्रदूषण फैलाने वालों पर सरकार सख्त, जुर्माना नहीं भरा तो संपत्ति जब्त

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी में ठंड दस्तक दे रही है और रविवार को सूरज की आंख मिचौली के बीच जहां गुलाबी सर्दी का एहसास हुआ, वहीं प्रदूषण का स्तर भी कम रहा। अब हवा ‘बहुत खराब’ की श्रेणी से सुधर कर ‘खराब’ हो गई है और हवा की रफ्तार से आया सुधार जारी रहेगा। सेामवार को मामूली तौर पर गुणवत्ता का सूचकांक चढ़ा तब भी ‘खराब’ से ऊपर जाने के आसार नहीं हैं। लेकिन प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती दिखाते हुए अब जुर्माना न अदा कर पाने वालों की संपत्ति तक जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी होने के बाद एक्यूआई सुधर जाएगा और हवा खराब स्तर पर ही रहेगी। हालंाकि पराली जलाने के मामलों की संख्या लगभग 349 है लेकिन हवाओं की रफ्तार तेज होने के कारण दिल्ली व एनसीआर में राहत ही दर्ज की गई। पृथ्वी विज्ञान के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों तक पराली का असर विशेष नहीं होगा।

PunjabKesari


सफर ने बताया कि रविवार को पराली का प्रदूषण में कुल हिस्सा छह प्रतिशत रहा और सोमवार को यह आठ तक हो सकता है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने हाल ही में एक बैठक में सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि वे प्रदूषण नियंत्रण संबंधी उपायों को सख्ती से  लागू करें। इसके साथ ही उन्होने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से सख्त लहजे में कहा कि वह जुर्माना वसूले और जो लोग जुर्माना न दें उनकी संपत्ति को जब्त करना पड़े तो उसके लिए भी कार्रवाई की जाए। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने इसके बाद ही खाली प्लॉटों के मालिकों को भी नोटिस भेजकर प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं।

 

PunjabKesari
 

ये है एक्यूआई की स्थिति 

0 से 50 के बीच अच्छा
51 से 100 संतोषजनक
101 से 200 मध्यम
201 से 300 खराब
301 से 400 बहुत खराब
401 से 500 गंभीर 

 

PunjabKesari


24 नवम्बर-2019 

  • द्वारका 321 
  • दिलशाद गार्डन 129

24 नवम्बर-2018

  • द्वारका 250
  • दिलशाद गार्डन167

बाकी दिल्ली का हाल

  • दिल्ली    234 
  • शादीपुर    168
  • आरके पुरम    197 
  • डीटीयू    236
  • सिरीफोर्ट    258
  • मंदिर मार्ग    278  
  • अरविंदो मार्ग 230 
  • बागपत       189
  • बल्लभगढ़    234 
  • ग्रेटर नोएडा    226  
  • फरीदाबाद    214
  • गाजियाबाद    240
  • गुरुग्राम    172

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News