Delhi NCR New City: गाजियाबाद में बसने जा रहा नया शहर, 5 गांवों की जमीन बनेगी सोना
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 02:39 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) दिल्ली-NCR के करीब 'हरनंदीपुरम' नाम से एक बेहद आधुनिक और भव्य टाउनशिप बसाने की तैयारी में जुट गया है। कुल 521 हेक्टेयर में फैलने वाले इस नए शहर को विकसित करने के लिए आठ गांवों की जमीन का इस्तेमाल होगा। योजना के शुरुआती चरण में पांच गांवों की लगभग 350 हेक्टेयर भूमि पर काम शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि प्राधिकरण किसानों से उनकी जमीन जबरन लेने के बजाय आपसी सहमति से खरीद रहा है और उन्हें सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा कीमत दी जा रही है, जिससे ग्रामीण भी इस विकास योजना में खुशी-खुशी साथ दे रहे हैं।
टाउनशिप के निर्माण को गति देने के लिए जमीन का सैटेलाइट सर्वे शुरू कर दिया गया है, जिससे जमीन की ढलान, ऊंचाई और जलभराव जैसी बारीकियों का पता चलेगा। 16 जनवरी को इस प्रोजेक्ट का विस्तृत लेआउट और प्रेजेंटेशन पेश किया जाना है, जिसके बाद इसे आम जनता के लिए आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाएगा। अब तक करीब 55 हेक्टेयर जमीन के कागजी काम पूरे हो चुके हैं और बाकी जमीन खरीदने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। नगला फिरोज मोहनपुर इस योजना का सबसे प्रमुख हिस्सा है, जहाँ से सबसे ज्यादा जमीन ली जा रही है। इसके अलावा मथुरापुर, शमशेर, चंपतनगर और भानरा खुर्द जैसे गांवों की जमीन भी इस आधुनिक शहर का हिस्सा बनेगी।
इस विशाल प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाने के लिए करीब 1200 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इसमें से एक बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के तहत दिया है, जबकि बाकी रकम प्राधिकरण खुद जुटाएगा। हरनंदीपुरम केवल एक रिहायशी इलाका नहीं होगा, बल्कि यहाँ चौड़ी सड़कें, स्कूल, अस्पताल, पार्क और व्यावसायिक केंद्र जैसी तमाम विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इस योजना के पूरा होने से न केवल लोगों को रहने के लिए एक सुरक्षित और सुंदर वातावरण मिलेगा, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे, जिससे पूरे इलाके की तस्वीर बदल जाएगी।
