ताउते का असर:  दिल्ली में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, 70 सालों में पहली बार मई में इतना ठंडा दिन

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 09:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिमी राज्यों में तबाही मचाने के बाद अब तूफान ताउते उत्तरी राज्यों को भी प्रभावित कर रहा है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली का तापमान काफी गिर गया है। यहां अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। 70 साल में मई में राजधानी का तापमान इतनी नीचे नहीं गया था। मई के महीने में 1951 से अब तक का सबसे कम तापमान है। 

PunjabKesari


60 मिलीमीटर बारिश हुई दर्ज
दिल्ली में बुधवार सुबह से रात तक 60 मिलीमीटर बारिश हुई, जो मई के महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है।  इससे पहले 24 मई 1976 को एक दिन में इतनी बारिश हुई थी। दरअसल भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में ‘‘भारी’’ से ‘‘बेहद भारी’’ बारिश का अनुमान लगाया था। 

PunjabKesari
निचले इलाकों में जलभराव
विभाग ने एक परामर्श में निचले इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित होने और कुछ छोटे पौधों के उखड़ने का पूर्वानुमान लगाया था। आईएमडी ने कहा था कि चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के अवशेष और पश्चिमी विक्षोभ के सम्पर्क के कारण ‘‘ कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है। गौरतलब है कि 15 मिमी से कम बारिश को ‘हल्की’, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच को ‘मध्यम’, 64.5 मिमी से 115.5 मिमी के बीच ‘भारी’, 115.5 मिमी से 204.4 मिमी के भी ‘बेहद भारी’ श्रेणी में माना जाता है। 204.4 मिमी से अधिक बारिश को ‘बेहद भारी बारिश’ श्रेणी में माना जाता है।

PunjabKesari

मई में सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज
आईएमडी के अनुसार, बारिश और तेज हवाओं के चलते बुधवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, पिछले चार साल में मई में दर्ज किया गया यह सबसे कम अधिकतम तापमान है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 रहा और दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में दर्ज की गयी। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News