Delhi: विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर दृष्टि IAS को MCD ने किया सील, बेसमेंट में चल रही थीं Class

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 05:39 AM (IST)

नई दिल्लीः राजेंद्र नगर में हुई घटना के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) लगातार एक्शन में है। पिछले दो दिनों में एमसीडी ने 13 से अधिक बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी और कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है। एमसीडी का एक्शन सोमवार को मुखर्जी नगर में भी देखने को मिला। एमसीडी ने मशहूर आईएएस गुरु विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर 'दृष्टि आईएएस' को भी सील कर दिया है। यह कार्रवाई ओल्ड राजेंद्र नगर में एक सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से 3 छात्रों की मौत के दो दिन बाद हुई है। दृष्टि आईएएस सेंटर नेहरू विहार में वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था। सुरक्षा कारणों से कोचिंग सेंटर को सील किया गया है। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग सेंटर मुखर्जी नगर में हैं।

एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट का इस्तेमाल करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि बाद में बेसमेंट से अवैध रूप से संचालित किये जाने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ पूरे शहर में इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा।

मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे एवं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने बताया कि शनिवार की घटना के बाद से ज्यादातर कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बंद कर दी गई है। छात्र ने बताया, "मुझे डेढ़ महीने में ‘यूपीएससी मेन्स' की परीक्षा में शामिल होना है और मेरे कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बंद कर दी गई है। मेरी किताबें और तैयारी का सारा सामान लाइब्रेरी में है और अब मुझे वहां से अपनी किताबें लेने की अनुमति नहीं दी जा रही।"

छात्र ने बताया, "रविवार रात हमें एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि हमें आज सुबह 6 बजे तक अपनी किताबें आदि लाइब्रेरी से ले लेनी चाहिए। मैं सो रहा था, इसलिए मैं सुबह तक उन्हें कैसे ले सकता था। यहां ज्यादातर छात्र यूपीएससी मेन्स की तैयारी कर रहे हैं।" एमसीडी ने एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है और दूसरे को निलंबित कर दिया। साथ ही, ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में जलभराव का कारण बनने वाले बरसाती नालों पर मौजूद अवैध ढांचों को हटाने के लिए सोमवार को अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया गया। रविवार को नगर निगम ने इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था। राव आईएएस स्टडी सर्किल को पुलिस ने पहले ही सील कर दिया है, जहां शनिवार को तीन छात्रों की मौत हुई थी।

पिछले दो सालों से दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे राहुल शर्मा ने कहा, "अगर हम अपने लिए नहीं लड़ेंगे तो भविष्य में देश की सेवा कैसे करेंगे? जब हम खुद की और एक छात्र की जान नहीं बचा पा रहे हैं तो हम दूसरों की जान कैसे बचाएंगे? यह सरकार की घोर लापरवाही है।" सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे किशोर सिंह कुशवाह ने कहा कि उन्होंने 26 जून को एमसीडी से शिकायत की थी कि राव आईएएस स्टडी सर्किल और अन्य संस्थानों के बेसमेंट से कक्षाएं और पुस्तकालय संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने वाले बड़े कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे जो कथित तौर पर छात्रों के जीवन को दांव पर लगा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News