दिल्ली MCD चुनाव की तरीख टली, अब 23 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट और 26 को आएंगे नतीजे

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 12:58 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम के लिए 22 अप्रैल को पूर्व निधारित मतदान सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर अब 23 अप्रैल को कराया जाएगा और मतगणना की तिथि बदलकर 26 अप्रैल कर दी गई है। दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि राजधानी के तीनों नगर निगमों के लिए चुनाव की अधिसूचना 27 मार्च को जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की तारीख तीन अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को की जाएगी और आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 23 अप्रैल को होगा और मतगणना 26 अप्रैल को कराई जाएगी तथा पूरी चुनावी प्रक्रिया पांच मई तक संपन्न कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि राजधानी में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News