दिल्ली शराब घोटाला: ईडी अब विजय नायर और अमित अरोड़ा के बयान करेगी दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आप के पूर्व संचार प्रभारी और बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा के विजय नायर के नए बयान दर्ज कर सकता है, जो वर्तमान में दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

हाल ही में, केंद्रीय एजेंसी ने विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष याचिका दायर कर उनसे न्यायिक हिरासत में आगे पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी। उनकी दलील सुनने के बाद अदालत ने उन्हें तिहाड़ जेल जाने और बयान दर्ज करने की अनुमति दे दी।

ईडी ने इस मामले में तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है और जल्द ही चौथी फाइल करने की संभावना है। मामले का संज्ञान लेते हुए, जांच एजेंसी ने दावा किया है कि उसके पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त डिजिटल सबूत हैं कि दिल्ली आबकारी नीति शुरू होने से पहले लीक हो गई थी और दक्षिण भारत की शराब लॉबी को फायदा पहुंचाने के लिए आप को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News