दिल्ली में सस्ती होगी प्रीमियम शराब! गुरुग्राम-फरीदाबाद से भी कम होगा दाम

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली सरकार अपनी शराब नीति में बड़ा बदलाव करने जा रही है। खासतौर पर प्रीमियम शराब की कीमतें अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य शहरों जैसे गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्तर से कम या बराबर रखी जाएंगी। यह कदम दिल्ली सरकार की कम होती आमदनी को बढ़ाने और लोगों को आसपास के शहरों तक शराब लेने से रोकने के लिए उठाया जा रहा है।

सरकारी बैठक में तय हुए अहम मुद्दे
शुक्रवार को इस संबंध में एक्साइज कमेटी की अहम बैठक हुई, जिसमें समिति के अध्यक्ष और PWD मंत्री परवेश साहिब सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे। अधिकारियों के अनुसार, अगले एक महीने के भीतर नई नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाएगा। अब तक इस मामले में चार से अधिक बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें रिटेल मार्जिन, एक्ज़ाइस ड्यूटी और प्रीमियम ब्रांड्स की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

दिल्ली में अभी प्रीमियम शराब महंगी
दिल्ली सरकार ने शराब की कीमतों पर फिक्स रिटेल मार्जिन लागू किया है। भारतीय शराब पर 50 रुपये और विदेशी शराब पर 100 रुपये का मार्जिन तय है। वहीं, गुरुग्राम जैसे शहरों में दुकानदार अपनी मर्जी से कीमत और छूट तय करते हैं। उदाहरण के तौर पर, ब्लैक लेबल दिल्ली में 3,500 रुपये की है, जबकि गुरुग्राम में यह केवल 2,400 रुपये में उपलब्ध है। यही कारण है कि दिल्ली के लोग सस्ती शराब लेने गुरुग्राम या फरीदाबाद की ओर जाते हैं।

नई नीति से बढ़ेगी सरकार की आमदनी
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि नए बदलाव के बाद प्रीमियम शराब की कीमतें NCR के मुकाबले कम या बराबर होंगी। इसके साथ ही सभी दुकानों पर लोकप्रिय प्रीमियम ब्रांड्स उपलब्ध होंगे। इससे दिल्ली के लोग आसपास के शहरों तक न जाएं और सरकार की आमदनी में भी वृद्धि होगी। अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव न केवल सरकार के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी बेहतर विकल्प लेकर आएगा।

निजी शराब की दुकानें फिर से खुल सकती हैं
शराब नीति में बीयर पीने की कानूनी उम्र 25 से घटाकर 21 करने का प्रस्ताव आया था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली। इसके अलावा, निजी शराब की दुकानों को फिर से खोलने की योजना बनाई जा रही है, जैसा कि नवंबर 2021 से पहले हुआ करता था। वर्तमान में दिल्ली में चार सरकारी निगमों के तहत लगभग 700 शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं। नई नीति लागू होने के बाद सभी आउटलेट्स पर प्रीमियम ब्रांड्स की आसान उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News