INX मीडिया: दिल्ली हाईकोर्ट से पी. चिदंबरम को बड़ी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी . चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक की अवधि एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। न्यायमूर्ति एके पाठक ने आज तक के लिए चिदंबरम की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई थी। उन्होंने ही आज यह राहत और एक महीने के लिए बढ़ा दी। उच्च न्यायालय ने 31 मई को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता से कहा था कि जब भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उन्हें बुलाए , वह पूछताछ में शामिल हों और जांच में सहयोग करें।  
PunjabKesari
क्या है मामला
गौरतलब है कि एफआईपीबी में 305 करोड़ रुपए के निवेश के लिए पी. चिदंबरम ने अनुमति देने की जांच में एंजेंसियों ने उनसे पूछताछ की है। वहीं सीबीआई ने 2017 में एफआईपीबी में निवेश में घोटाले को लेकर केस दर्ज किया था। जिस वजह से 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ का विदेशी फंड मिला था। उस वक्त पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे। पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर भी 10 लाख रुपए लेने का आरोप लगा था और बाद में उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था। इस मामले में आईएनएक्स मीडिया की मुख्य डायेरक्टर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी भी शामिल है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News