CAA Protest: दरियागंज हिंसा में पकड़े गए 15 लोगों की नहीं मिली राहत, जमानत याचिका हुई खारिज

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की अदालत ने पुरानी दिल्ली के दरियागंज में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार 15 लोगों की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी। अदालत ने सभी को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट कपिल कुमार ने इन याचिकाओं को खारिज किया। 

PunjabKesari

गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक ने खुद के नाबालिग होने का दावा किया। हालांकि पुलिस ने कहा कि उसने उन्हें अपनी उम्र 23 साल बताई थी। कोर्ट में पुलिस की तरफ से कहा गया कि अगर हम इन्हें गिरफ्तार ना करते तो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता, कुछ और लोगों को वीडियो से पहचाना जा रहा है। 

PunjabKesari

बता दें कि  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के दरियागंज इलाके में शुक्रवार को प्रदर्शनाकारी उग्र हो गए। भीड़ ने थाने के पास एक वाहन में आग लगा दी और पुलिसवालों पर पथराव भी किया। पुलिस ने पानी की बौछार से प्रदर्शनकारियों को काबू करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।  कुछ नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News