1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषी की पैरोल याचिका पर दो हफ्ते में फैसला करें: अदालत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से कहा कि वह बलवान खोखर की पैरोल की याचिका पर दो हफ्ते के अंदर फैसला करे। खोखर को 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 

अदालत ने कर दिया था एक महीने की पैरोल की मांग वाली याचिका का निस्तारण
न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह पूर्व पार्षद खोखर की याचिका को एक ज्ञापन के तौर पर देखे और अपने फैसले के बारे में दो हफ्ते में अदालत को अवगत कराए। अदालत ने इसके साथ ही उच्च न्यायालय के 17 दिसंबर के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर करने के लिए एक महीने की पैरोल की मांग वाली याचिका का निस्तारण कर दिया।           


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News